उत्तराखण्ड
राहुल गांधी ने मंगलौर में की जनसभा,किसानों के लिए ये किया ऐलान
कांग्रेस के दिग्गज नेता एक बार फिर से उत्तराखंड पहुंचे। राहुल गांधी आज पूर्व विधायक काजी के लिए वोट मांगने मंगलौर पहुंचे। राहुल गांधी इस वक्त जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जमकर घेरा। कोरोना काल का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा और कहा कि देश के पीएम थाली बजवाते हैं और लाइटें जलवाते हैं।आगे राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो सिलेंडर 500 से अधिक रुपये में नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि हम न्याय योजना लाएंगे जिसमे पांच लाख गरीब परिवारों को कांग्रेस पार्टी हर साल 40 हजार रुपये बैंक अकाउंट में डालेगी। राहुल गांधी ने कहा कि हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते। हम एक ही हिंदुस्तान चाहते हैं।राहुल गांधी ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में जहां तक दवाई नहीं पहुंची वहां हमारी सरकार दवाई पहुंचाएगी और सड़क पहुंचाएगी।
















