Uncategorized
कुट्टू के आटे को लेकर हल्द्वानी में छापेमारी
मीनाक्षी
हल्द्वानी। हल्द्वानी में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने लगातार दूसरे दिन सुरक्षा की दृष्टि से दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान खराब मिला कुडू का 11 किलो आटा नाह किया गया। जबकि दो सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए। रविवार को देहरादून में तीन सौ से अधिक लोग कुडू के आटे की रोटी खाकर बीमार हो गए और अस्पताल में भर्ती हो गए थे। इसी को देखते हुए हल्द्वानी में लगातार दूसरे दिन खाद्य सुरक्षा विभाग नैनीताल की ओर से शहर में 40 से अधिक दुकानों और राशन के गोदामों में छापेमारी की गई। वरिष्ठ खारा सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान मंगलपड़ाव, सदर बाजार, मीरा बाजार और महावीरगंज आदि क्षेत्रों में निरीक्षण और नमूना संगठन अभियान बलाया गया। इस दौरान दो दुकानों से नमूने संघहित किए गए। साथ ही लगभग 11 किलो कूडू का आटा नष्ट कराया। इस दौरान पटवारी प्रकाश सैनी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान बाजार में अधिकांश जगहों पर कुट्टों का आटा नहीं मिला।
















