कुमाऊँ
रेलवे भूमि पर अतिक्रमण के लिए खुद रेलवे विभाग जिम्मेदार
हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि हल्द्वानी महानगर में रेलवे भूमि पर अतिक्रमणकारियों को हटाने की कवायद तेज हो गई है जबकि यहां पर हुए अतिक्रमण के लिए रेलवे विभाग स्वयं जिम्मेदार है। उन्होंने कहा वर्षों तक रेलवे विभाग सोया क्यों था, जबकि रेलवे स्टेशन परिसर से लगी भूमि पर भवन बनते रहे और विभागीय अधिकारी तब भी सोये रहे। उन्होंने बताया कि जब वे परामर्शदात्री समिति के सदस्य थे तो बैठक में यह मुद्दा डीआरएम के सम्मुख उठाया भी गया था।
रेलवे विभाग अपनी भूल सुधारने के लिए अतिक्रमण की जद में आने वाले परिवारों की अन्यत्र कहीं भूमी आवंटित करे ताकि वे अपने आशियाने बना सकें। सरकार को निर्मल वर्ग के लोगों को बसाने के लिए आशियाने बनाने चाहिए।