कुमाऊँ
रेलवे ने आज किया गरीब रथ को रद्द
काठगोदाम से जम्मू तवी को जाने वाली सप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द कर दी गई। रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपने टिकट वापस कर भुगतान लेने की अपील की है। काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया है कि ट्रेन संख्या 12207 जम्मू तवी गरीब रथ एक्सप्रेस मंगलवार को किसान आंदोलन के चलते रद्द रहेगी। मंगलवार को शाम 6:15 बजे काठगोदाम से चलने वाली ट्रेन नहीं जाएगी। बताया जा रहा है कि उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है जिसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को रद्द किया है।