उत्तराखण्ड
रेलवे ने इंटर लाकिंग कार्य के चलते 16 ट्रेनें रद्द, चार ट्रेनों का रूट बदला
इंटर लोकिंग के चलते तमाम ट्रेनों के समय में बदलाव के साथ ही कई गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। हरिद्वार से ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इंटर लाकिंग कार्य के चलते उत्तराखंड से चलने वाली चार ट्रेनों का रूट बदला गया है जबकि 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस के रूट को बदल दिया गया है। तो वहीं सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली ट्रेन 16 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी। दरअसल गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सात से 30 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते मुरादाबाद से गुजरने वाली आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 7, 12, 14, 19, 21 और 26 अगस्त को रद्द रहेगी। जबकि बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली 8,13,15,20,22, और 27 अगस्त को रद्द रहेगी।
सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली 9, 16 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी, आनंद विहार से सहरसा जाने वाली 10,17 और 24 अगस्त को रद्द रहेगी। वहीं जम्मू से बरौनी जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस 11,18 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी, बरौनी से जम्मूतवी जाने वाली 13,20 और 27 अगस्त को रद्द रहेगी, गुवाहाटी- जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 14,21 और 28 अगस्त को रद्द रहेगी, जम्मूतवी- गुवाहाटी एक्सप्रेस 18, 25 अगस्त और 01 सितंबर, दरभंगा से अमृतसर जाने वाली दरभंगा एक्सप्रेस 19 से 29 अगस्त, अमृतसर से दरभंगा जाने वाली दरभंगा एक्सप्रेस 19 अगस्त से 29 अगस्त को रद्द रहेंगी। वहीं कामाख्या से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 10,17 और 24 अगस्त, आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस 11, 18 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी। इसके साथ ही सहरसा से अमृतसर जाने वाली सहरसा एक्सप्रेस 20 अगस्त और 27 अगस्त को रद्द रहेगी। कुल मिला कर कुछ टेक्निकल कारणों की वजह से यब ट्रेन दिए गए तारीख संचालित नहीं होंगी। ऐसे में आप भी यात्रा करने से पहले ट्रेन शेड्यूल देखना सुनिश्चित करें।