Connect with us

Uncategorized

रेलवे ने बदला नियम, वंदे भारत में सफर करने वाले ध्यान दें, ट्रेन में अब नहीं मिलेगी ये सुविधा


दिल्ली: वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक लीटर वाली पानी की बोतल मिलती है। रेलवे ने इसमें अब बदलाव करने का निर्णय लिया है।

यात्रियों को एक लीटर की जगह 500 मिलीलीटर की पानी की बोतल प्रदान की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में यात्रियों को दी जाने वाली पानी की बोतल की उपयोगिता की समीक्षा करने के बाद यह कदम उठाया गया है। यह देखा गया है कि अधिकांश यात्री पानी का पूरा उपयोग नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड: सड़क हादसों के लिहाज से संवेदनशील हैं नैनीताल-यूेम नगर, चंपावत- बागेश्वर में राहत; जानिए डिटेल
पानी की बर्बादी रोकने को लिया फैसला
बोतल में बचा हुआ पानी किसी और के उपयोग लायक नहीं रह जाता है। इस बर्बादी को रोकने के लिए रेलवे द्वारा सभी वंदे भारत ट्रेनों में प्रत्येक यात्री को 500 मिलीलीटर की एक रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर (पीडीडब्ल्यू) बोतल देने का निर्णय लिया है।

500 मिलीलीटर की एक और रेल नीर पीडीडब्ल्यू बोतल यात्रियों की मांग पर बिना कोई अतिरिक्त शुल्क लिए दी जाएगी। इस तरह से यात्री अपनी जरूरत के अनुसार पानी ले सकेंगे। एक लीटर तक पानी लेने के लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित होकर कार दीवार से टकराई,एक घायल

More in Uncategorized

Trending News