Connect with us

उत्तराखण्ड

पांच जिलों में आज बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड के पांच जिलों में आज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार को राजधानी देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ आधिकांश जगह मौसम शुष्क बना रहेगा.हालांकि राजधानी देहरादून में सुबह की शुरुआत चटक धूप के साथ हुई. बीते दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो शनिवार के तापमान ने बीते साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बता दें शनिवार को देहरादून का अधिकतम तामपान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि बीते साल 31 अगस्त का तापमान 34.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : रजत जोशी बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

More in उत्तराखण्ड

Trending News