उत्तराखण्ड
मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक जारी किया बारिश अलर्ट
मौसम विभाग ने आज से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए कहीं-कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश हो सकती है। बारिश के कारण भूस्खलन से नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद हैं।इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 15 सितम्बर तक के लिए राज्य के पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में रविवार को पांच पर्वतीय जिलों में बारिश के दौर चलेंगे। 13 को नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश हो सकती है।14 को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तीव्र बौछार, भारी बारिश हो सकती है। 15 को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।