उत्तराखण्ड
बारिश व ठंड ने रोकी चुनाव प्रचार की रफ्तार
उत्तराखंड में मौसम खराब हो गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना बढ़ गई है। नैनीताल में हिमपात भी शुरू हो गया है। मैदानी क्षेत्र में बारिश व ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। मौसम खराब होने की वजह से प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में ब्रेक सा लग गया है। डोर टू डोर प्रचार में लगे प्रत्याशियों की रफ्तार बारिश व अत्यधिक ठंड ने रोक दी है। हालांकि अत्यधिक ठंड के बावजूद भी चुनावी तपिश में प्रत्याशी समर्थकों के साथ डोर टू डोर जाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। परंतु प्रचार में वह बात नहीं दिखाई दे रही है।
मतदान होने में अब ज्यादा वक़्त भी नहीं है, इसलिए प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होने लगी हैं। प्रचार करने वाले छाता लेकर भी मैदान में देखे जा रहे रहे हैं। मौसम सही न हुआ तो न हो सकेंगी जन सभाएं और न ही होगी रैली।