उत्तराखण्ड
इन जिलों में कल से शुरू होगा बारिश और बर्फबारी का दौर
देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ों में ठंड बढ़ने के साथ ही मैदानों में भी सर्दी का एहसास होने लगा है।
बता दें कि उत्तराखंड में दो दिन पहले तक पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आई है। आज शनिवार 12 नवंबर को अधिकांश स्थानों पर धूप खिलने से दिन के समय सर्दी से कुछ राहत है। ये राहत घर के बाहर है।ऐसे में गर्म कपड़ों को पहनने में लापरवाही ना बरती जाए।
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। कल 13 और 14 नवंबर को पहाड़ी जिलों में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में इन दो दिन ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। साथ ही 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 15 और 16 नवंबर को मौसम साफ रहेगा।
अगर बात करें तापमान की तो शनिवार की सुबह दस बजे देहरादून का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।