Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रदेशभर में जारी है बारिश का सिलसिला, ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे दूसरे दिन भी बंद

प्रदेश में भारी बारिश के कहर बनकर बरस रही है। मलबा आने के कारण बंद हुए ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे को दूसरे दिन भी बंद है। हाईवे को खोलने की कोशिश की जा रही है। लेकिन लगातार हो रही बारिश इसमें बाधा बन रही है।

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे दूसरे दिन भी बंद
रातभर से प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला जारी है। ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे दूसरे दिन भी बंद है। कड़ी मशक्त के बाद भी हाईवे को खोला नहीं जा सका है। लगातार हो रही बारिश के कारण इसमें बाधा आ रही है। बता दें कि नरेंद्रनगर बगड़धार, प्लास्डा भद्रकाली और ओणी के पास मलबा आने से हाईवे बंद हो गया था।

प्रदेश की 247 सड़कें बंद
भारी बारिश के कारण प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का सिलसिला जारी है। लगातार सड़कों पर मलबा आने से प्रदेश की 247 सड़कें बंद हैं। इसमें प्रदेश में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे समेत तीन हाईवे बंद हैं। मलबा हटाने की लगातार कोशिश की जा रही है लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से इसमें दिक्कतें आ रही हैं।

अगले दो दिन प्रदेश में भारी से भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश में आने वाले दो दिन भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों के कुछ स्थानों में अगले दो दिन तक भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित रह सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में आई 130 नई बसें, दूर दराज के लोगों खिलेगी सुविधा

More in उत्तराखण्ड

Trending News