Connect with us

Uncategorized

पहाड़ों पर हो रही बारिश तो मैदानों में सूरज उगल रहा आग, आज उत्तराखंड में यहां होगी बारिश


उत्तराखंड में पहाड़ों पर मौसम कुछ हो रहा है और मैदानों पर कुछ और ही है। जहां एक ओर प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश हो रही है तो वहीं मैदानों पर पारा 40 के पार पहुंच गया है। तापमान बढ़ने से लोग गर्मी से बेहाल हो गए हैं। आने वाले कुछ दिनों में जहां पर्वतीय इलाकों में बारिश के आसार हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं है।


प्रदेश में मौसम तल्ख तेवर दिखा रहा है। मैदानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है। पारा चढ़ने से भीषण गर्मी पड़ रही है जिस कारण जनजीवन बेहाल है। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में बारिश होने के कारण गर्मी से राहत है लेकिन गढ़वाल मंडल में बारिश नहीं हो रही है। जबकि मैदानी इलाकों में तो गर्मी के कारण लोग परेशान हैं।

मैदानों पर फिलहाल नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। बात करें कि कुमाऊं की तो आज कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में आज बारिश होने के आसार हैं। जबकि प्रदेश के मैदानी इलाकों में चटख धूप खिलने के कारण गर्मी बढ़ेगी। इसके साथ ही मैदानी इलाकों के लिए गर्म हवा चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

आज उत्तराखंड में यहां होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत में कुछ इलाकों में मध्यम से तेज वर्षा होने के आसार हैं। जबकि निचले इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दीपावली के मौके पर लगा तगड़ा झटका, रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा

More in Uncategorized

Trending News