Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रदेश में बारिश का कहर जारी, बद्रीनाथ हाइवे फिर हुआ बंद

प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। बीते दो दिन मैदानी इलाकों में जहां बारिश से राहत मिली थी तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। बुधवार सुबह से ही प्रदेश में जमकर बदरा बरस रहे हैं।


पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा पहाड़ी इलाकों के लिए रेड अलर्ट तो वहीं कुछ मैदानी इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बद्रीनाथ हाइवे मलबा आने से फिर हुआ बंद
प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण जहां एक ओर नदियां उफान पर हैं तो वहीं दूसरी ओर भूस्खलन के कारण आम-जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रही है। बारिश के बीच चारधाम यात्रा चल रही है। बुधवार को एक बार फिर से पत्थर गिरने की वजह से चार धाम यात्रा प्रभावित हुई है। बद्रीनाथ हाइवे पर एक बार फिर मलबा आने के कारण रास्ता बंद हो गया है।

छिनका के पास टूटा पहाड़
बद्रीनाथ हाइवे पर छिनका के पास एक बार फिर से भूस्खलन के कारण पहाड़ दरक गया है। पहाड़ दरकने से लगातार रास्ते पर मलबा आ रहा है जिस कारण बद्रीनाथ हाइवे पर एक बार फिर से यातायात को रोकना पड़ गया है। हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

बद्रीनाथ हाइवे पर ना सिर्फ छिनका बल्कि बाजपुर और टयापुल में भी हाईवे पर भी पत्थर गिर रहे हैं। नेशनल हाईवे पर मलबा आने से चारधाम यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों के वाहन जहां पर हैं उन्हें वहीं रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  घर से निकलने से पहले पढ़ रहे हैं डायवर्जेंन,आज रहेगा हल्द्वानी में रुट डाइवर्ट

सड़क पर लगातार आ रहा है मलबा
भारी बारिश के कारण छिनका के पास सड़क पर लगातार मलबा आ रहा है। जिस कारण यातायात बाधित हो रहा है। हालांकि मलबे को हटाने के लिए काम किया जा रहा है लेकिन लागातार हो रही भारी बारिश के कारण इसमें बाधा आ रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News