कुमाऊँ
पूर्णागिरि में बारिश से हुआ जनजीवन अस्त व्यस्त बिजली और मोबाईल नेटवर्क सेवा ठप
रिपोर्ट – विनोद पाल
पूर्णागिरि क्षेत्र में लगातार हो रही धीमी वर्षा से दर्शन करने आये दर्शनार्थियों, और व्यापारियों व मेले में तैनात प्रशासनिक कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। आपको बता दें बारिश के चलते लोहिया हैड पावर हॉउस में हुए खराबी के कारण पूर्णागिरि क्षेत्र में सुबह छह बजे से बिजली गुल हो गई थी।
करीब 11 घंटे बीत जाने के बाद फिर से बिजली सुचारु हो सकी इस बीच अपने परिजनों से बिछड़े श्रद्धालु थाना भैरब मंदिर खोया पाया केंद्र में पहुंच कर लाउडस्पीकर के माध्यम से अपने परिजनों को खोजने की सुविधा नहीं ले सके। जिससे वहां तैनात पुलिसकर्मी और श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जबकि पूर्णागिरि क्षेत्र में बिजली ना होने पर जरनेटर की व्यवस्था भी की गई है। लेक़िन 11 घंटे बिजली गुल रहने के बावजूद भी जरनेटर सुविधा चालू नहीं की गई बिजली ना होने के कारण थाना भैरब मंदिर में बने मैस के रसोइया अँधेरे में ही जवानों के लिए खाना बनाने पर मज़बूर रहे। फिलहाल लगातार हो रही बारिश नें लोगों को फिर से जैकेट और स्वेटर पहने पर मज़बूर कर दिया।