Connect with us

उत्तराखण्ड

बारिश का कहर, टिहरी गढ़वाल में भूस्खलन, खाली कराए घर, सीएम ने दिए यह निर्देश

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश कहर बरपा रही है। जिसके चलते टिहरी गढ़वाल में भूस्खलन की चपेट में आने से तिनगढ़ गांव को खाली करवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार भारी मलबा आ जाने से दर्जनभर गांव इसकी चपेट में आ गए है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी से प्रभावितों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार में बीते दो दिनों से बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है। तोलीगांव के सामने तीनगढ़ गांव के ऊपर पहाड़ी गिरकर नीचे आ गया। भारी भूस्खलन से पूरा गांव खतरे की जद में है। जिला प्रशासन ने खतरे को देखते हुए तिनगढ़ गांव को खाली करवा दिया है।तोलीगांव में सुबह मलबा घुसने से दो लोगों की मौत हो गई थी।घनसाली के ग्राम तौली में देर रात करीब 1:30 बजे एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने की सूचना मिली। मकान में महिला सरिता देवी और उसकी बेटी अंकिता (15) के दबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  लोअर पीसीएस पाठ्यक्रम में भी सरकार ने किया बदलाव, उत्तराखंड से जुड़े दो प्रश्नपत्र जोड़े

More in उत्तराखण्ड

Trending News