Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून में बारिश बनी आफत, दो घर जमींदोज दस मकान खाली कराए गए

देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। देहरादून के कारगी ग्रांट इलाके में देर रात दो मकान भरभराकर गिर गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जैसे ही आसपास के लोगों को मलबा गिरने की आवाज सुनाई दी तो फौरन पुलिस को इसकी खबर दी गई।

सूचना मिलते ही पटेल नगर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम और फायर सर्विस मौके पर पहुंची और राहत का काम शुरू कर दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह खुद मौके पर पहुंचे। उनके साथ एसपी सिटी प्रमोद कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। दोनों अफसरों ने हालात का जायजा लिया और इलाके में रेस्क्यू के निर्देश दिए।

जो मकान गिरे हैं वो नदी के किनारे बने थे। लगातार बारिश से जमीन खिसक गई और घर गिर पड़े। प्रशासन को अंदेशा है कि बारिश इसी तरह जारी रही तो बाकी घरों को भी खतरा हो सकता है। इसी वजह से पुलिस ने आसपास के दस घरों को खाली करा दिया है। वहां रहने वाले लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है।

हालात इतने गंभीर हैं कि अब पीएसी को मौके पर तैनात कर दिया गया है ताकि कोई भी अफरा तफरी की स्थिति न बने। बारिश के कारण शहर के और भी हिस्सों में दिक्कतें बढ़ गई हैं। मालसी जू के पास सड़क किनारा धंस गया है जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

मौसम विभाग ने दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसी को देखते हुए जिले में सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड में रखे गए हैं। एसएसपी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर के सभी एंट्री पॉइंट में मुर्गियों, अंडों व फीड के आगमन पर पुनः एक सप्ताह की रोक

मसूरी की ओर जाने वालों से भी अपील की गई है कि वो वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें और बेवजह सफर न करें। मौसम का मिजाज बिगड़ चुका है और एहतियात ही सबसे बेहतर उपाय है।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News