Connect with us

Uncategorized

सुबह से हो रही बारिश, प्रशासन अलर्ट, SDM नवाज़िश खलीक ने संवेदनशील क्षेत्रों का किया निरीक्षण

सरोवर नगरी नैनीताल और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है। बारिश को ध्यान में रखते हुए प्रशासन सतर्क मोड में है। एसडीएम नवाज़िश खलीक ने नैनीताल तहसील क्षेत्र के खूपी गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारिश से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया। अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में गांव की स्थिति सामान्य बनी हुई है।इसके साथ ही परगना नैनीताल अंतर्गत अन्य क्षेत्रों की स्थिति भी सामान्य बताई जा रही है। नैनीताल शहर के संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्रों में चारटन लॉज, कृष्णापुर और बलियानाला का निरीक्षण पहले ही करा लिया गया है। अभी तक किसी भी क्षेत्र से किसी तरह की आपदा अथवा घटना की सूचना नहीं मिली है।भीमताल और रामगढ़ क्षेत्रों में भी राजस्व निरीक्षकों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, आपदा की संभावित स्थिति को देखते हुए विभिन्न विभागों द्वारा तैनात की गई जेसीबी मशीनों का भी सत्यापन किया जा रहा है, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे बारिश के दौरान सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन या आपदा कंट्रोल रूम से संपर्क करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Jaisalmer Bus Accident पर PM Modi ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

More in Uncategorized

Trending News