उत्तराखण्ड
जर्जर हालत में पहुंच गई रानीधारा सड़क
अल्मोड़ा। रानीधारा सड़क जो पिछले 4,5 वर्षो से इतनी बढ़िया स्थिति में है कि मक्खन रोड मान लो,बेहतरीन क्वालिटी का हॉट मिक्स किया गया है इस सड़क में,बारिश के लिए छोटे छोटे स्विमिंग पूल भी बनाए गए है।
इस सड़क से टू व्हीलर या फोर व्हीलर पर निकलने पर बेहतरीन स्वास्थ सुविधा भी उपलब्ध है, पेट, किडनी, लीवर की पथरी सड़क के जंपर रूपी गड्डो से उछल उछल कर बाहर आने की पूरी गारंटी है। और मजे की बात विधानसभा चुनाव से ठीक चार माह पूर्व इस सड़क का भूमि पूजन भी किया गया,बूंदी के लड्डू भी थे भूमि पूजन में। लेकिन फिर न जाने क्या हुआ। ऐसा लगा एक हवा का झोंका आया टूटा डाली से फूल।
सबसे बड़ी बात इस सड़क से लगे हुए छोटे छोटे बालकों के स्कूल भी है। स्कूल जाने वाली इस सड़क में बने स्विमिंग पूल और जंपर हमारी स्मार्ट सिटी में चार चांद लगा रहे है। जनप्रतिनिधि मौन है क्योंकि सबके पास अच्छे शोकर वाली ऊंची गाडियां है।