Connect with us

Uncategorized

रायपुर ब्लॉक बना हॉटस्पॉट, अभी तक जिले में 443 जगह मिला डेंगू का लार्वा

बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी डेंगू के मामले में रायपुर ब्लॉक हॉटस्पॉट बन रहा है। अभी तक जिले में 529 जगह डेंगू का लार्वा मिल चुका है। ऐसे में 443 जगह डेंगू लार्वा सिर्फ रायपुर ब्लॉक में ही मिला है।

बता दे कि बीते साल की तरह जिले में डेंगू के 1201 मरीज मिले थे। जिसमें 971 मैरिज रायपुर ब्लॉक के ही थे। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू का खतरा कम रहता है लेकिन शहरी क्षेत्र में इसका प्रभाव ज्यादा रहता है। हालांकि जिले में अब तक डेंगू का कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है लेकिन डेंगू लार्वा रोजाना मिल रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले का रायपुर ब्लॉक शहरी क्षेत्र में आता है और सबसे अधिक डेंगू का प्रकोप रायपुर ब्लॉक में ही देखने को मिलता है। 443 जगह मिले डेंगू के लार्वा से अगर मच्छर पनपते तो बड़ी आबादी प्रभावित हो सकती थी। पिछली बार भी डेंगू का प्रकोप इतना अधिक था कि जिले में 13 डेंगू मरीजों की मौत हो गई थी।जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया कि रायपुर ब्लॉक शहरी क्षेत्र में आता है और जिले के 100 वार्ड शहरी क्षेत्र में बने हुए हैं। ग्रामीण की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप ज्यादा देखने को मिलता है। इन सभी वार्डों में आशा कार्यकर्ता रोजाना जाकर डेंगू लार्वा की खोज कर रही हैं।

बृहस्पतिवार को 190 जगह मिला डेंगू का लार्वास्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बृहस्पतिवार को आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही वॉलंटियर्स ने भी डेंगू लार्वा की खोज की। इस दौरान 190 जगह डेंगू का लार्वा मिला। इसमें 75 जगह रायपुर ब्लॉक और 115 जगह डोईवाला, ऋषिकेश में शामिल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  200 मीटर गहरी खाई में कार गिरने से एक की मौत

More in Uncategorized

Trending News