Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्णागिरि में ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक टेक्सी संचालित वाहनों के लिए टेंडर प्रक्रिया पर टेक्सी यूनियन नें जतायी आपत्ति


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन नें पूर्णागिरि तहसील पहुंच कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा
इस दौरान टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार नें एसडीएम आकाश जोशी से गुहार हुए बताया की जिला पंचायत की ओर से ठुलीगाड़,भैरव मंदिर चलने वाले टेक्सी वाहनों की टेंडर प्रक्रिया को रोका जाये क्योंकि विगत 40 वर्षो से पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन पूर्णागिरि धाम मेले के दौरान व मेला ना होने पर भी व्यवस्था पूर्वक यात्रियों को सेवाएं देते आ रही है जिसमे यूनियन की और से संचालक भी नियुक्त किये जाते है अगर जिला पंचायत टेंडर प्रक्रिया करती है तो इस से संचालक बेरोजगार हो जाएंगे व रोजी रोटी पर संकट हो सकता है और बताया की टेंडर प्रक्रिया को श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन निरस्त करने की मांग करती है
इस दौरान अध्यक्ष मदन कुमार, कोषाध्यक्ष विकास सी सिंह, सचिव, दीपक जोशी, संचालक जनार्दन भट्ट, भैरव मंदिर टेक्सी संरक्षक गणेश महर,टीटू भट्ट, डंपी, फईम, राशिद, आदि लोग मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, पर्वतीय इलाकों में बढ़ेगी ठंड

More in उत्तराखण्ड

Trending News