Uncategorized
उत्तराखंड के नैनीताल में राज भवन मार्ग बीते दिनों बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी उसका निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त दीपक रावत
भुवन ठठोला नैनीताल
नैनीताल में चार दिन पहले गिरी राजभवन रोड में आज आयुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण किया । आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को तय समय पर काम करने के साथ रोजाना होने वाले कार्य की रिपोर्ट भी देने को कहा है।
नैनीताल में महत्वपूर्ण राजभवन और स्कूलों को जाने वाली सड़क का एक हिस्सा भूस्खलन की भेंट चढ़ गया था। जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई थी। आज कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने संबंधित अधिकरियों के साथ सड़क का निरीक्षण किया। कुमाऊं आयुक्त ने बताया कि सकड़ के निर्माण के लिए 9.5 लाख की लागत आ रही है। लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया कर ली गई है। आयुक्त ने बताया कि क्षेत्र काफी संवेदनशील है और लगभग 25 दिन के भीतर सड़क का निर्माण कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि सड़क को वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बन्द कर दिया गया है लेकिन अभी भी जनता रिस्क लेकर यहाँ से वाहन निकाल रही है जो खतरे से खाली नही है, जिसके लिए उनके द्वारा पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए है।