उत्तराखण्ड
टनकपुर से निकाली गयी भव्य शोभायात्रा हज़ारों की संख्या में देखी गयी राम भक्तों की भीड़
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र टनकपुर में जय श्री राम के नारों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी यात्रा में पहली बार भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।
बता दें श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में गर्भ गृह में राम प्रतिष्ठा होने के अवसर पर राम भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला इस दौरान टनकपुर से 30 किलोमीटर की दुरी पैदल तय करते हुए ।शोभायात्रा के साथ भक्त राम मय होते हुए बनबसा जगबुड़ा पुल पहुंचे जिसके वापस टनकपुर में शोभायात्रा को घुमाया गया यात्रा में भक्ति भजनों के साथ कलाकारों द्वारा सुंदर झाँकिया प्रस्तुत की गयी। जिसके बाद गाँधी मैदान में यात्रा का समापन किया गया भव्य यात्रा में लगभग हज़ारो लोग शामिल हुए कहा जा रहा है की टनकपुर जिला चम्पावत में आज से पहले कभी भी हज़ारों की संख्या में राम भक्तों का सैलाब नहीं देखा गया है।
पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने बताया आज आज पूरे भारतवर्ष के साथ पूरा विश्व राम मय हो गया है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पूरे भारत में और मुख्यमंत्री धामी क्षेत्र टनकपुर में राम भक्तों की शोभायात्रा में भारी भीड़ देखि जा रही ।है और सभी लोग इस दिन का इंतजार कर रहे थे इस शुभ अवसर पर हमारी ओर से उन सभी का आभार व्यक्त किया जाता है जिन्होंने राम मंदिर के लिए और प्रभु राम की स्थापना के लिए योगदान व अपनी आहुतियां दी हैं आज उन्हें महापुरुषों और प्रधानमंत्री मोदी के योगदान से पूरा भारतवर्ष दीपावली मना रहा है इस दौरान दीप चंद्र पाठक के साथ मुनिस बाल्मीक, सनी स्याल गौरव सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।