Connect with us

उत्तराखण्ड

रामझूला पुल का पुश्ता टूटा, आवाजाही पर रोक, गंगा नदी में उफान आने से टूटा पुल का पुश्ता

ऋषिकेश। गंगा नदी में उफान आने से विश्व प्रसिद्ध रामझूला पुल का पुश्ता टूट गया। खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने पुल पर आवाजाही रोक दी है। रामझूला पुल पर आवाजाही सीमित करने से जानकी पुल पर दबाव बढ़ गया है।

बता दें कि भारी बारिश से मुनिकीरेती क्षेत्र में पुल के नीचे का पुश्ता बह गया है। गंगा के उफान पर आने की वजह से यह नुकसान हुआ है। सैलानियों की सुरक्षा की मद्देनजर एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी निर्देश पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर झूला पुल पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे जानकी सेतु पर सैलानियों का दबाव बढ़ गया है। एसडीएम ने बताया कि सैलानियों की सुरक्षा प्राथमिकता है। पीडब्ल्यूडी की टीम निरीक्षण को रामझूला भेजी है। निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर झूलापुल पर आवाजाही को लेकर निर्णयलिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  छात्रों के पास छात्रवृति के लिए सुनहरा मौका, इस तरह करें आवेदन, जानिए पूरी डिटेल यहां

More in उत्तराखण्ड

Trending News