Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

रामगंगा में यूपी के रहने वाले पिता पुत्र बहे,तलाश जारी

अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में मरचूला गांव के पास रामगंगा में मुरादाबाद के पिता —पुत्र बह गए। उनकी तलाश जारी है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। नदी में बहे पिताऋपुत्र कीतलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है।जानकारी के मुताबिक मरचूला के मुरादाबाद से से आए कुछ लोग रामगंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इसर बीच नदी में पानी का स्तर उपर उठने लगा।

पानी बढत्रता देख के बीच जाकर स्नान कर रहे कुछ लोग तो किसी तरह बचकर किनारे निकल आए। लेकिन शेष लोग वहीं फंस गए। बाद में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रस्सियां फेंक कर उन्हें भी नदी से बाहर निकाला।इसी क्रम में एक पिता-पुत्र पानी में बह गए। ग्रामीणों के अनुसार पुत्र तो रस्सी पकड़ कर निकलने ही वाला था कि अचाक उसके हाथ से रस्सी छूट गई और वह पानी में बह गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर से दोनों की मलाश शुरू की लेकिन वे अब तक नहीं मिल सके हैं। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घटना तकरीबन एक बजे की है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पंत ने बताया कि बहने वाले दोनों लोग मुरादाबाद निवासी बताए जा रहे है। वे यहां अपने परिवार के साथ नहाने के लिए आए थे। पंत ने बताया कि दोनों की तलाश जारी है। सर्च आपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला

More in कुमाऊँ

Trending News