Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह हो रहा रामलीला का मंचन

दन्या। पर्वतीय क्षेत्रों में अलग अलग जगहों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। सभी मंचों में विभिन्न पात्रों के संवादों का मंचन किया जा रहा है। दर्शकों द्वारा इन संवादों को बड़े ही आनन्द से देखने का अवसर प्रदान हो रहा है। रामलीला में विभिन्न संवादों के मंचन दर्शकों को काफी रोमांचित कर रहे हैं। सभी दर्शकों द्वारा पत्रों के अभिनय की सराहना व पारितोषित भी किया जा रहा है।
मंचन के माध्यम से समाज सेवी चंद्र कला उप्रेती स्मृति संस्थान द्वारा विकास खंड धौलादेवी के खेती में हो रही रामलीला मंच से सरस्वती शिशु मंदिर खेती कलोटा के प्रधानाचार्य दयाल को चंद्र कला उप्रेती संस्था के संस्थापक डॉ एलएम उप्रेती ने एक लाख का चेक प्रदान किया। प्रधानाचार्य ने स्कूल प्रबंधन की ओर से संस्थान को धन्यवाद दिया।
डॉ उप्रेती ने बताया शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य को दी जाने वाली धनराशि से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए संसाधनों को जुटाने में मदद मिलेगी। जिससे बच्चों को पठन-पठान में दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग के पूर्व निदेशक डॉ एलएम उप्रेती ने बताया ग्रामीण क्षेत्र के खेती गांव में चल रही रामलीला में सहयोगी बनने व पत्रों के सुंदर अभिनय देखने का भी अवसर मिला। रामलीला में विभिन्न पत्रों के संवादों का अभिनय तार्किक व सुंदर किया जा रहा है। मंचन में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, रावण, अहिरावण, , विभीषण, मेघनाद,कुम्भकर्ण सहित अन्य पत्रों के अभिनय को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। पत्रों के सुंदर अभिनय ने दर्शकों को मनमोहित किया। दर्शकों ने पत्रों के सुंदर अभिनय की सराहना करने के साथ साथ पारितोषित भी प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जागेश्वर विधानसभा के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीताम्बर पांडे,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, प्रधान खेती ममता पांडे, गोकुल पांडे, मनोज पाठक, जीवन उप्रेती, बीडीसी शेखर पांडे की भी उपस्थित रही। रामलीला कमेटी अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पाठक,पूरन चंद्र पांडे, भगवती प्रसाद उप्रेती सहित सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News