उत्तराखण्ड
रामनगर के सरकारी अस्पताल में भी कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन
रामनगर के सरकारी अस्पताल में भी कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।रामनगर।उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है, उत्तराखंड के कई इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं. जिसको लेकर प्रदेश सरकार के साथ ही स्वास्थ्य महकमा भी गंभीर हो गया है।
महामारी से निबटने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. जिसके क्रम में मंगलवार को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
वर्तमान में रामनगर का सरकारी अस्पताल पीपीपी मोड पर संचालित है, इस अभियान में मौजूद विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार इस महामारी को लेकर पूरी तरह गंभीर है तथा अस्पतालों में मरीजों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर निर्देश दिए जा चुके हैं।
कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने भी अभियान में मौजूद रहते हुए इन चिकित्सालय प्रबंधन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये व्ही इस मॉक ड्रिल में रामनगर तहसीलदार विपिन चंद पन्त, सि एम् एस चंद्रा पन्त आदि मोजूद रहे।