Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर पुलिस ने अभियुक्त को 6 घंटे के अंदर कर लिया गिरफ्तार

बीते पांच मई को वादी हरिश चन्द्र घिल्डियाल पुत्र महेशानन्द निवासी भरतपुरी रामनगर के द्वारा एक तहरीर 7 मई रात के समय इनोवा कार सं. UK 19 – 6401 सफेद रंग को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने सम्बन्धित दी गई। जिसमें थाने में एफआईआऱ न. 166/24 धारा 379/380/457 भादवि पंजीकृत किया गया।जिसके बाद जांच के लिए पुलिस टीम के गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र की सीसीटीवी व आसपास पूछताछ की मदद से मात्र 6 घण्टे मे चोरी का अनावरण करते हुए 01 युवक को सीतावनी के पास से चोरी की गई इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त कार की कीमत लगभग 20,00,000/- रू. बतायी जा रही है। अभियुक्त हर्षित द्वारा घर के अंदर से चाबी निकालकर बाहर खड़ी इनोवा कर को चोरी कर लिया गया। अभियुक्त पूर्व में लगभग चार-पांच साल पहले वादी का ड्राइवर रह चुका है। पुलिस की त्वरित कार्यवाही में गिरफ्तार हो गया।गिरफ्तारी- हर्षित शर्मा पुत्र स्व महावीर प्रसाद शर्मा निवासी मोती महल बम्बाघेर रामनगर उम्र 27 वर्षबरामदगी- इनोवा कार की कीमत लगभग 20,00,000

यह भी पढ़ें -  टनकपुर अंग्रेजी शराब की दुकान पर सबसे अधिक जुर्माना, जिले में आठ शराब की दुकानों पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही

More in उत्तराखण्ड

Trending News