Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

अमिताभ के साथ केबीसी हॉट सीट में बैठी रामनगर की नेहा,इस दिन होगा प्रसारण

रामनगर क्षेत्र से कौन बनेगा करोड़पति को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।यहां पर विकास खण्ड के ग्राम धनख़ोला की बेटी ने किया नाम रोशन।कौन बनेगा करोड़पति(KBC) में अमिताभ बच्चन के साथ रामनगर की बेटी नेहा जोशी 23 अगस्त,24 अगस्त को नजर आएंगी।यह जानकारी उनके पति राहुल जोशी ने दी। नेहा वर्तमान में चंपावत में पशु चिकित्सक हैं।पहाड़ के बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे है। खेल से लेकर फ़िल्म जगत और सेना में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे है।

अब रामनगर के ग्राम धनखोला निवासी डा. नेहा बाठला जोशी जो चम्पावत में बतौर पशु चिकित्सक तैनात हैं। नेहा के पति राहुल जोशी चम्पावत में पशु प्रजनन केंद्र में कार्यरत हैं। अगस्त में नेहा का चयन केबीसी के लिए हुआ। 11 व 12 अगस्त को वह अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठी।जिससे उत्तरखण्ड में उनके गृह नगर और चंपावत में खुशी का माहौल है। नेहा को सदी के महानायक के साथ बात करने का मौका मिला, और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बारे में अपनी जानकारी का पिटारा उनके सामने खोला। जिससे वह बेहद प्रभावित हुईं। बताया कि एपिसोड का प्रसारण 23 अगस्त और 24 अगस्त को रात नौ बजे SONY TV मे होगा।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News