Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

जानिए हल्द्वानी में 10 मार्च का रुट प्लान

हल्द्वानी में 10 मार्च को रूट डायवर्जन प्लान तय किया गया गया बता दे कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 की मतगणना के लिए रूट तय किया गया है।

डायवर्जन प्लान/पार्किंग व्यवस्था निम्नवत् है-
डायवर्जनः-
1- पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन जिन्हे बरेली रोड/रामपुर रोड में जाना है, नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास मार्ग से होते हुए तीनपानी तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगें। छोटे वाहन भी इसी मार्ग का प्रयोग करेंगे।
2- पर्वतीय क्षेत्र से कालाढूंगी/रामनगर रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन हाईडिल तिराहा से पनचक्की तिराहा से लालडॉट से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3- रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन शीतल होटल तिराहा रामपुर रोड से बरेली रोड से तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास रोड से नारीमन काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
4- रामपुर रोड से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन आई0टी0आई0 तिराहे से धानमिल रोड/कैंसर अस्पताल से मुखानी चौराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
5- के0एम0ओ0यू0 की बसें जिन्हे पर्वतीय क्षेत्र को जाना है, के0एम0ओ0यू0 स्टेशन से ताज चौराहा से बनभूलपुरा से गौलापुल से नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
6- पर्वतीय क्षेत्रो से आने वाली के0एम0ओ0यू0/रोडवेज की बसें नारीमन तिराहा काठगोदाम से चोरगलिया रोड से गौलापुल से बनभूलपुरा से ताज चौराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगी।
7- रोडवेज की बसें जिन्हे पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाना है, रोडवेज स्टेशन के पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड कुल्यालपुरा चौराहा से पानी की टंकी से पनचक्की तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगी।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला

रस्सा व बैरियरः-
1- हाईडिल गेट तिराहा
2- कॉलटैक्स तिराहा
3- पनचक्की तिराहा
4- दोनहरिया तिराहा
5- आवास विकास तिराहा निकट सौराभ होटल
6- बॉम्बे अस्पताल तिराहा ठण्डी सड़क
7-सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा
8-द कैफे के पास
9-महारानी होटल के पास
10-रैम्बो कलर लैब तिराहा
11-खालसा इण्टर कॉलेज तिराहा
12-डिग्री कॉलेज तिराहा
13-कुल्यालपुरा चौराहा
14-एम0बी0इ0का0 गेट
15-तिकोनिया चौराहा
16-पानी की टंकी
यातायात मुक्त क्षेत्रः-
1- तिकोनिया चौराहा से आवास विकास तिराहा(सौरभ होटल तिराहा) मुख्य मार्ग।
2- सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से महारानी होटल तिराहा।
3- कुल्यालपुरा चौराहा से डिग्री कॉलेज तिराहा तक।

वन-वे व्यवस्था
1- तिकोनिया से कैनाल रोड, कुल्यालपुरा चौराहा से पानी की टंकी।

पार्किंगः-
1- एम0बी0इ0का0 मैदान
मतगणना ड्यूटी में नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन, पत्रकार बन्धुओं के वाहन एवं हल्द्वानी/लालकुऑ से सम्बन्धित प्रत्याशियों एवं ऐजेण्डो के वाहन
2- खालसा इ0का0 मैदान
पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों के वाहनों हेतु पार्किंग
3- वीर शिवा स्कूल, क्वीन्स मैरी स्कूल पार्किंग एवं देवाशीष होटल के पास
नैनीताल एवं भीमताल विधानसभा के प्रत्याशियों एवं ऐजेण्डो के वाहन
4- महिला डिग्री कॉलेज पार्किंग
कालाढूंगी एवं रामनगर विधानसभा प्रत्याशियों एवं ऐजेण्डो के वाहन
5- परख इमेंजिंग सेन्टर के सामने
भोटियापडाव टैक्सी स्टैण्ड हेतु।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News