Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

रावत व गोदियाल ने किया धरनारत पूर्व सैनिक कर्मचारी संगठन का समर्थन

हल्द्वानी। पूर्व सैनिक कर्मचारी संगठन सैनिक कल्याण उत्तराखंड के पूर्व सैनिक कर्मचारी को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपना समर्थन दिया। दोनों नेताओं ने सैनिक कल्याण निदेशालय देहरादून में धरने पर बैठे प्रदेश भर के पूर्व सैनिकों को उनकी जायज मांगों, सातवां वेतनमान वर्ष 2016 से एवं विभागीय संविदा नियुक्ति की तिथि से केंद्रीय सैनिक बोर्ड रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार खुले मन से समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा 75% वेतन एवं भत्ते भारत सरकार रक्षा मंत्रालय द्वारा दिए जाते हैं मात्र 25% ही राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है फिर भी कर्मचारियों की जायज मांग को ना माना जाना अति दुखद एवं दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा सैन्य बाहुल्य प्रदेश पर्वतीय प्रदेश में हमारे पूर्व सैनिक कल्याण संविदा कर्मचारी जायज मांगों को लेकर सैनिक कल्याण निदेशालय में धरने पर बैठे हैं।

पूर्व सैनिक कर्मचारियों से मिलने व उनको समर्थन देने के लिए रावत व गोदियाल कालिदास मार्ग स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय में पहुंचे। इस दौरान आंदोलनकारी पूर्व सैनिक कर्मचारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा दिए गए आश्वासन पर संतोष व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद अदा किया।

इस मौके पर कैप्टन बलबीर सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सैनिक विभाग ने कहा है कि मेरी जंग पूर्व सैनिकों के हित व हक़ सर्वोपरि है। उन्होंने कहा हम सैनिकों का सम्मान करते हैं और सैनिकों के लिए हर समय कुछ भी करने के लिए तत्पर रहते हैं इसी के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत धरने पर बैठे कर्मचारियों को पूरा आश्वस्त किया। उन्होंने कहा वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से व्यक्तिगत तौर पर बात करेंगे और सैनिक कल्याण कर्मचारियों को सातवां वेतनमान वर्ष 2016 से एवं नियमितीकरण का लाभ अति शीघ्र दिलवाएंगे। प्रदेश में पूर्व सैनिक को उनके वाजिब हक के लिए परेशान ना होना पड़े। अंत में कैप्टन बलबीर सिंह रावत एवं अध्यक्ष गजपाल सिंह नेगी एवं संयोजक सुरेंद्र सिंह रौतेला द्वारा हरीश रावत व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता मैडम गरिमा दसोनी, कर्नल मोहन सिंह रावत ,मेजर हरि सिंह चौधरी, हवलदार बलवीर सिंह पवार, सूबेदार मेजर चंद्र मोहन भट्ट, सहदेव शर्मा पूर्व सैनिक शंकर सिंह बिष्ट, दीप बिष्ट, किशन सिंह रावत, गिरीश भट्ट, श्रीमती कमला तिवारी, राजपाल पूर्व सैनिक विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसा ! मौतों की जांच के आदेश, सीएम ने मुवावजे का किया ऐलान, अधिकारी निलंबित
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News