कुमाऊँ
रावत देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल रानीखेत के प्रभारी मनोनित
रानीखेत। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने रानीखेत में व्यापार मंडल के गठन हेतु प्रमुख व्यापारी बलवंत सिंह रावत को रानीखेत का प्रभारी मनोनित किया है,रावत के मनोनयन पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल,प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी,जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा मनोज वर्मा,महानगर अल्मोड़ा अध्यक्ष दीपक जोशी,सहित रानीखेत के व्यापारियों ने बधाई दी है,बलवंत सिंह रावत के प्रभारी बनने पर रानीखेत के व्यापारियों में खुशी की लहर है,प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने बलवंत सिंह रावत को रानीखेत इकाई के गठन की पूरी जिम्मेदारी दी है।
( हेमचन्द्र लोहनी )