Connect with us

Uncategorized

बिजली, पानी का बिल नहीं जमा करने वालों की कटेगी आरसी

मीनाक्षी

हल्द्वानीः 31 मार्च तक बिजली, पानी का बिल जमा नहीं करने वालों की अब आरसी कटेगी। इसके लिए विभागों ने सूची बनानी शुरू कर दी है। जल्द ही इसे प्रशासन को सौंपकर नियमानुसार वसूली की कार्रवाई की जाएगी। जल संस्थान और ऊर्जा निगम ने एक जनवरी से 31 मार्च तक बकाया बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाया। इस दौरान नोटिस जारी करने के साथ ही कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। इसके बाद भी कई लोगों ने अपने बकाए का भुगतान जमा नहीं कराया। अब इनके खिलाफ विभाग आरसी काटने की तैयारी कर रहे हैं। विभाग बकाएदारों की सूची बना रहे हैं। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार और जल संस्थान के ईई रविशंकर लोशाली ने बताया कि जल्द ही अधिम कार्रवाई के लिए सूची बनाई जा रही है। इसके पूरा होते ही सूची प्रशासन को सौंप दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के 659 उपनल कर्मियों का वेतन कई महीनों से बकाया, दी आंदोलन की चेतावनी

More in Uncategorized

Trending News