उत्तराखण्ड
कैंची धाम जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, पुलिस ने आपसे की है सहयोग की अपील
SSP के निर्देश पर वीकेंड में सीओ भवाली द्वारा कैची धाम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं/पर्यटकों की सुविधा हेतु एनाउंसमेंट कर शटल सेवा की दी जा रही जानकारी, यातायात व्यवस्था को सरल सुगम बनाने हेतु पुलिस को सहयोग करने की अपील
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा वीकेंड के दौरान श्रद्धालुओं/पर्यटकों की सुविधा हेतु चलाए गए *शटल सेवा को सुचारू रूप से चलाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं यातायात के निर्देशन में वीकेंड पर श्रद्धालुओं/पर्यटकों की सुविधा हेतु सुगम यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे शटल सेवा के बारे में सुमित पांडे क्षेत्राधिकार भवाली द्वारा पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए लगातार अनाउंसमेंट कराकर शटल सेवा से अवगत कराया जा रहा है।
1-रेलवे स्टेशन हल्द्वानी कैचीधाम तक (बस शटल)
2-नैनी बैंड प्रथम से कैचीधाम तक (टैक्सी व बस शटल)
3-सैनेटोरियम से कैचीधाम तक (टैक्सी व बस शटल)
4-नगर पालिका ग्राउण्ड से कैचीधाम तक (टैक्सी शटल)
5- खैरना से कैंचीधाम तक (टैक्सी व बस शटल)
निर्धारित स्थानों पर वाहन पार्क कराये जा रहे हैं
साथ ही
अधिक यातायात दबाव में भी यातायात को सरल और सुगम बनाने हेतु पुलिस को सहयोग करने की लगातार अपील की जा रही है।