उत्तराखण्ड
2788 पदों पर बीएसएफ में आई भर्ती, जल्द करें आवेदन
राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही है, बता दे बीएसएफ में कांस्टेबल की बंपर भर्ती आई है। सीमा सुरक्षा बल ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए 2788 रिक्त पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई है। विज्ञप्ति के अनुसार कॉन्स्टेबल पुरुष ट्रेडमैन में 2651 पदों पर भर्ती होनी है जबकि महिला के 136 पदों पर भर्ती होनी है 16 जनवरी से इस भर्ती प्रक्रिया के आवेदन शुरू हो गए हैं जबकि 1 मार्च 2022 आवेदन की अंतिम तारीख है।
चयन प्रक्रिया-
योग्य आवेदकों का चयन कई चरणों की परीक्षा और वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इनमें शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standards Test or PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test or PET), दस्तावेज सत्यापन (DV), ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।
इतनी मिलेगी सैलरी (Pay Scale)
सभी पात्रताओं और मापदंडों को पूरा करके नौकरी (BSF Jobs) पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन मिलेगा।