Connect with us

उत्तराखण्ड

ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से होंगे आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए ग्रुप C के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान में कुल 416 रिक्तियां हैं, जिनमें ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) और अन्य पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 15 मई 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें सहायक समीक्षा अधिकारी, निजी सहायक, सहायक अधीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक और ग्राम विकास अधिकारी प्रमुख हैं। आवेदन शुल्क अनारक्षित/ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग वर्ग के लिए शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। लिखित परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  शहीदों के सम्मान में उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम: बढ़ी अनुग्रह राशि, नई योजनाओं और नामकरण का ऐलान

More in उत्तराखण्ड

Trending News