Connect with us

उत्तराखण्ड

जल्द शिक्षा विभाग में 4500 पदों पर होगी भर्ती

देहरादून। बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। जल्द शिक्षा विभाग में 4500 पदों पर भर्ती होने जा रही है। वित्त विभाग ने सीएम छात्रवृत्ति योजना, क्लस्टर स्कूल समेत शिक्षा विभाग की चार अहम योजनाओं को मंजूरी दे दी। जिसके बाद 4500 पदों पर भर्तियों की राह खुल गई है। गुरुवार को अपर मुख्य सचिव-वित्त आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बता दें कि सीएम छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा छह से 12 तक के छात्र आएंगे। इन्हें 600 से 2500 रुपये तक छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके अलावा कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद कर उनकी जगह पर्याप्त शिक्षक-संसाधनों से लैस क्लस्टर स्कूल तैयार करने की योजना को मंजूरी दी गई। वहीं बीआरपी 285 व सीआरपी के 670 पद आउटसोर्स से भरे जाएंगे।

इस पर जानकारी देते हुए डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स के आधार पर चतुर्थ श्रेणी के तीन हजार पद भरने की अनुमति वित्त विभाग ने दे दी है।

यह भी पढ़ें -  बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा के दौरान यह रहेगा हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News