उत्तराखण्ड
पशुओं को सड़क दुर्घटना से बचाए जाने हेतु पशुओं के गले में बांधे गए रेडियम रिफ्लेक्टर
रिपोर्ट – विनोद पाल, टनकपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग और शहर के चौराहों पर भारी मात्रा में आवारा गोवंश पशुओं का झुंड मंडराता रहता है। अक्सर बीच सड़क पर आवारा गोवंश पशु बैठे रहते हैं ऐसे में वहां से गुजर रहे वाहन चालकों के साथ सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है व आवारा गोवंश पशुओं को गंभीर रूप से चोटिल होने की संभावना बनी रहती है।
बता दें सड़क पर बैठे आवारा पशु रात के समय में चालकों को नहीं दिखते हैं जिससे अक्सर दुर्घटना होती रहती है। ऐसे में आवारा गोवंश पशुओं और आम जन मानस को सड़क दुर्घटनाओं से बचाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा चम्पावत के निर्देशों के अनुपालन में टनकपुर छेत्राधिकारी अविनाश वर्मा के निर्देशन में वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस बिष्ट द्वारा और समाज सेवक नरेंद्र सिंह लडवाल की टीम के सहयोग से हमराही कर्मचारी गण के साथ मिलकर आवारा गोवंश पशुओं के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकार अविनाश वर्मा ने बताया टनकपुर बनबसा हाईवे पर आवारा गोवंश पशु घूमते व बैठे रहते हैं जिससे दुर्घटनाओं की संभावना अधिक बनी रहती है। ऐसे में आमजन की सुरक्षा और गायों की सुरक्षा को देखते हुए।
समाज सेवक नरेंद्र सिंह लड़वाल के सहयोग से रेडियम रिफ्लेक्टर को आवारा घूम रहे गोवंश के गले में पहनाया गया जिससे रात्रि के समय वाहन चला रहे चालकों को हाईवे पर बैठे गोवंश आसानी से दिखाई दें सके। इसी के साथ लोगों को अपने पशुओं को आवारा न छोड़ने और गौशाला में रखने के संबंध में जागरूक किया गया।
इस दौरान मेघराज राज, ऋषिकेश उपाध्याय, पवन पांडे, हसीब अहमद, केशव भंडारी आदि मौजूद रहे।