Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी: बनभूलपुरा में अवैध गैस रिफिलिंग का खुलासा, छापेमारी में आरोपी रेहान हुआ फरार

मीनाक्षी

हल्द्वानी: शहर में तेजी से फलफूल रहे अवैध गैस रिफिलिंग कारोबार पर आखिरकार पूर्ति विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। बनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नंबर 8 में विभाग की टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि रेहान नाम का युवक अपने घर के भीतर टेंपो में घरेलू गैस सिलेंडरों से टैंपो में रिफिलिंग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा, जहां रेहान को अवैध गैस रिफिलिंग कर रहा था,पूर्ति विभाग की टीम को देखकर वह फरार हो गया,बर्मन ने बताया कि आरोपी रेहान पहले भी इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया गया था और उसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। बावजूद इसके, वह दोबारा इस खतरनाक कार्य में संलग्न पाया गया।विभाग ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। जिला पूर्ति अधिकारी ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि अवैध गैस रिफिलिंग न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे आम जनता की जान और माल को भी भारी खतरा हो सकता है। रिहायशी इलाकों में इस तरह के कार्यों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

More in Uncategorized

Trending News