उत्तराखण्ड
गुणवत्ता विहीन कार्य पर सम्बंधित अधिकारियों को कोई परवाह नहीं
संवाददाता शंकर फुलारा
भीमताल।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता उमेश भट्ट का कहना है कि आज दुर्भाग्य इस बात का है कि इसके निर्माण कर्ता का कहना है कि किसी ने अपनी मां का दूध नहीं पीया है जो इस कार्य को गुणवत्ता से करने की मांग कर सके। क्योंकि निर्माणकर्ता का कहना है कि उनकी सरकार तक एप्रोच है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
डालकन्या ग्राम सभा के बीजेपी कार्यकर्ता ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि स्वयं मैं भी BJP का कार्यकर्ता हूँ लेकिन आज मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर एक छोटा कार्यकर्ता कैसे पूरी सरकार का गलत कार्य करने के बात दामोदर अपने हाथ में ले ले रहा है।
अब यह जानना जरूरी हो गया है कि क्या सरकार का स्तर ही इतना खराब हो गया कि कितने ही गलत काम कर लो कोई कुछ नहीं कर सकता या फिर सरकार को उसके ही कार्यकर्ता बदनाम करने लग गए।