कुमाऊँ
पी0जी पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक छात्र- छात्राओं के लिए राहत भरी खबर
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल काॅलेज, हल्द्वानी के जनरल सर्जरी विभाग व ई0एन0टी विभाग में पी0जी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र- छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय आर्युविज्ञान आयोग (एन0एम0सी0) ने उक्त दोनों विभागों में पी0जी पाठ्यक्रम में पुनः प्रवेश की अनुमति प्रदान कर दी है।
विदित हो कि विगत जनवरी 2022 में एन0एम0सी0 ने काॅलेज प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए जनरल सर्जरी विभाग व ई0एन0टी विभाग मे कुछ कमी के चलते पी0जी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर रोक लगा दी थी।
राजकीय मेडिकल कालेज के जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती ने बताया एन0एम0सी0 द्वारा भेजे गये पत्र के जवाब में प्राचार्य डा0 अरूण जोशी ने जनरल सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 राजीव सिंह व ई0एन0टी विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 शहजाद अहमद को अधिकृत करते हुए एन0एम0सी0 के समक्ष काॅलेज प्रशासन का पक्ष रखने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान डा0 राजीव सिंह व डा0 शहजाद अहमद ने अपन-अपने विभागों से संबंधित आपत्तियों को एन0एम0सी0 के समक्ष स्पष्ट किया, जिसके फलस्वरूप आज 2 फरवरी बुधवार को एन0एम0सी0 ने जनरल सर्जरी विभाग में पी0जी पाठ्यक्रम की 9 सीटों व ई0एन0टी विभाग में पी0जी पाठ्यक्रम की 2 सीटों पर पुनः प्रवेश की अनुमति दे दी है।
एन0एम0सी के आदेश की सराहना करते हुए प्राचार्य डा0 अरूण जोशी ने कहा कि ये अत्यधिक हर्ष का विषय है कि राजकीय मेडिकल काॅलेज के जनरल सर्जरी विभाग व ई0एन0टी विभाग में वर्ष 2021-2022 पी0जी पाठ्यक्रम में प्रवेश की अनुमति मिल गयी है, जिससे राज्य को स्पेशलिस्ट चिकित्सक मिलेंगे जो राज्य के दूरस्त क्षेत्रों में जाकर अपनी सेवाएं देंगे, तथा उत्तराखंड के उन मेडिकल छात्रों के लिए भी बहुत खुशी की बात है जो एम0एस0 की तैयारी कर रहे है।