कुमाऊँ
प्रथम पुण्य तिथि पर स्व इंदिरा हृदयेश को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर किया याद
हल्द्वानी। विकास की जननी, सबकी लोकप्रिय नेता रही स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश की प्रथम पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सभी ने उनको याद किया और अपने अपने शब्दों में स्व. इंदिरा हृदयेश द्वारा किये गए कार्य को याद किया। वक्ताओं ने कहा इंदिरा जी की कमी उन्हें हमेशा खलेगी और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को आज भी क्षेत्र की जनता याद करती है और करती रहेगी।
इस मौके पर उनके पुत्र विधायक सुमित हृदयेश ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। प्रथम पुण्यतिथि अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व विधायक संजीव आर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, हरेन्द्र बोरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, पूर्व प्रदेश सचिव प्रकाश पांडे,केदार पलड़िया,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय इंदिरा को श्रद्धांजलि अर्पित की।