उत्तराखण्ड
स्व हरीदत्त बहुगुणा की पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया
हल्द्वानी। महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय हरिदत्त बहुगुणा की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेशभर से आए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी ओं तथा राज्य आंदोलनकारियों पूर्व सैनिकों एवं शहीद वीरांगना को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
नगर निगम के सभागार में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट एवं संचालन जिला अध्यक्ष नवीन पांडे मयंक शर्मा द्वारा किया गया स्वर्गी हरिदत्त बागोड़ा के जीवन वृत्त पर आधारित घटना का घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं उनके पुत्र एचआर बहुगुणा ने बताया कि उनके पिता नैनीताल जिले के सुदूरवर्ती ओखल कांडा ब्लॉक के ग्राम कराएल में 26 जनवरी 1960 को जन्मे जिन्होंने अत्यधिक गरीबी और अभाव के साथ दुखद परिस्थितियों का भी सामना किया क्रांतिकारी सेनानी के साथ देशभक्ति की मिसाल कायम की बाल्यकाल में ही माता-पिता तथा चाचा चाची की असमय मृत्यु के उपरांत हरिदत्त अपने दो चचेरे भाइयों के साथ रोजी-रोटी की तलाश में है शहर की ओर निकल गए जहां वह स्वयं नैनीताल के अंग्रेज जिला मजिस्ट्रेट ब्लू के घरेलू नौकर के रूप में काम करने लगे।
1929 में टाकुला में गांधी जी के आने पर जिला मजिस्ट्रेट ने उन्हें गांधीजी की जासूसी करने का निर्देश दिया जहां वह गांधी के विचारों से इतने ओतप्रोत हो गए की जासूसी छोड़ स्वयं गांधी जी के साथ जाने की जिद करने करने लगे गांधी जी ने उन्हें अपने पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन के साथ आजादी के आंदोलन में सक्रिय रहने का निर्देश दिया जिसके अनुपालन में उन्होंने ओखल कांडा धारी धानाचुली पदमपुरी भीमताल में युवाओं की क्रांति सेना बनाकर आजादी के लिए कार्य करना आरंभ किया।
नैनीताल माल रोड मास पास करते समय उन्होंने उनके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया श्री बहुगुणा स्वतंत्रता सेनानी के सात एक बड़े सामाजिक कार्यकर्ता भी रहे अपने गांव में श्रमदान से 4 किमी सिंचाई नहर पानी के नाले पैदल मार्ग में प्राइमरी स्कूल आदि का निर्माण किया साथ ही ओखल कांडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करते हुए कुमाऊं दीपक रावत ने स्वतंत्रता संग्राम को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूलाधार बताते हुए परिवारों की समस्याओं का अपने स्तर पर पूर्ण समाधान करने का आश्वासन दिया।
शासनादेश के अनुरूप सड़कों स्कूल एवं सार्वजनिक स्थानों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम प्राथमिकता से करने की घोषणा की कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए हल्द्वानी नगर निगम के महापौर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने देश की आजादी के लिए सेनानी परिवारों के योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए सरकार द्वारा जारी अध्यादेश के आधार पर भूमिहीन सेनानी आश्रितों को आवासीय भूमि आवंटित करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के पौत्र विश्वजीत सिंह बिट्टू,अवधेश पंत, नवीन पांडे ,जगत सिंह परिहार, सत्य प्रकाश चौहान, कमलेश पांडे, श्रीमती शोभा, विष्णु नारायण सिंह अधिकारी, अजय शर्मा, मुन्ना लोहनी,हेमंत,दीपा बेलवाल, कमला जोशी,दीपक पांडे, भरत जोशी, मंजू तिवारी,मोहन चंद पांडे,पंकज कंसल, अजय बहुगुणा, श्रीमती देवी शर्मा,हीरा सिंह बिष्ट, विजय बहुगुणा,शशि गुप्ता, राज्य आंदोलनकारी भुवन जोशी आदि प्रमुख रहे। बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय डॉ बीएस बिष्ट, वरुण प्रताप सिंह भाकुनी, विजय नाथ सिंह, आदि मुख्य रूप से सम्मानित किए गए।