कुमाऊँ
अतिक्रमण हटाओ अभियान- ट्रांसपोर्ट नगर में चली प्रशासन की जेसीबी
हल्द्वानी। कुमाऊं प्रवेश द्वार हल्द्वानी में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में आम आदमी के चंलने की जगह पर अतिक्रमण देखा गया, जिसके बाद इसे हटाने के लिए अभियान छेड़ा गया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अधिकारियों की अतिक्रमणकारियों के साथ बहस भी हुई।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पार्किंग और पब्लिक पार्कों में हुए अतिक्रमण को देखते हुए पिछले 15 दिनों से अतिक्रमण हटाने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा था, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने वहां से अतिक्रमण नहीं हटाए, इसलिए आज एक वृहद अभियान चलाकर अतिक्रमण को जे.सी.बी.मशीन से हटाया गया है।
उन्होंने ये भी बताया कि इन क्षेत्रों में रखे गाड़ी के पार्ट, दुकानों आदि को भी कब्जे में ले लिया गया है। सिटी मैजिस्ट्रेट ने व्यापारियों को चेताते हुए कहा कि नालियों पर 5 दिनों के भीतर जाल डाल लें नहीं तो पांच दिनों के बाद पक्का अतिक्रमण ध्वस्त किया जाएगा ।इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, चंदन सिंह सिजवाली, वसीम मिया, मोहम्मद तनवीर, बबलू मिया नगर निगम कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा।