Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

सुप्रसिद्ध चैती मेले का वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ शुभारंभ

काशीपुर। सुप्रसिद्ध मां बाल सुंदरी देवी के चैती मेले का वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ शुभारंभ हो गया है। मेले का उदघाटन भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने संयुक्त रूप से किया। विगत दो वर्ष से कोरोना के चलते यह मेला लगातार स्थगित होता रहा था। इस बार मेले के शुभारंभ के पश्चात वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही थी।

मेले के शुभारंभ पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि मेला पिछले 2 साल से कोरोना वायरस के चलते स्थगित हो रहा था। इस बार कोरोना का खतरा पहले की अपेक्षा कम है। फिर भी पुलिस व प्रशासन द्वारा एहतियात बरती जाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से नजर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मेले की साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने कहा कि मेले में पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त प्रबंध किये गये हैं। कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जाए कोई भी व्यक्ति मेले के अंदर हुड़दंग मचाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी, मुक्ता सिंह, आम म आदमी पार्टी के नेता दीपक बाली, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पूनम पंत,नगर निगम के एम एन ए विवेक राय, एएसपी चंद्रमोहन , सीओ वीर सिंह कोतवाल मनोज रतूड़ी, मेला प्रभारी विद्या दत्त जोशी,सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री, मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, वंदना अग्निहोत्री, पंडा वंश गोपाल, पंडा कृष्ण कुमार, पंडा विवेक अग्निहोत्री, पंडा शक्ति अग्निहोत्री, पार्षद अनिल कुमार, गुरविंदर सिंह चंडोक समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी टीपी नगर और मंडी क्षेत्र में 45 मजदूरों का किया सत्यापन

वैभव त्रिवेदी, काशीपुर

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News