कुमाऊँ
हादसों को अंजाम दे रहे गढ्ढे की मरम्मत कराई
हल्द्वानी। समाजसेवी बी सी पंत, सच के साथ ने आज जनता की मांग पर रामपुर रोड के समीप बीच सड़क में हादसों को अंजाम दे रहे गड्ढे की मरम्मत कराई।
श्री पंत ने बताया जनता के कहने पर जन समस्या को हल कराया गया। हाईवे रामपुर रोड पर नाला खुला था, इस नाले से बहुत लोगों को चोट लग चुकी थी, इस पर सच के साथ समाज के लोग बी सी पंत,दीप जोशी ने नगर निगम हल्द्वानी में अधिकारियों से बात की , इसी के चलते आज वहां गढ्ढे में जालीदार दक्कन लगाने का कार्य हुआ। श्री पंत व टीम ने इस पर जनता तथा निगम अधिकारियों का धन्यवाद किया।