उत्तराखण्ड
कुमाऊं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने दिया इस्तीफा
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में 6 माह बाद ही पहले परीक्षा नियंत्रक ने इस्तीफा दिया है। कुछ समय पूर्व ही पहले कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने भी इस्तीफा दिया था। ऐसे में परीक्षा नियंत्रक के इस्तीफा देने से चर्चाओं का माहौल गर्म है। हालांकि उनके इस फैसले के पीछे स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है। विवि प्रशासन ने उनसे कार्य पर लौटने का निवेदन किया है।
एसएसजे विवि के अस्तित्व में आने के बाद यहां पहले परीक्षा नियंत्रक के रूप में प्रो. सुशील कुमार जोशी की तैनाती हुई थी लेकिन मंगलवार को उन्होंने अचानक पद से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट को त्यागपत्र सौंपा है। पिछले वर्ष नवंबर में विवि के प्रथम कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने भी त्यागपत्र दिया था। उनका त्यागपत्र स्वीकार होने के बाद प्रो. जगत सिंह बिष्ट को कुलपति नियुक्त किया गया था। अब छह माह बाद अचानक परीक्षा नियंत्रक ने भी त्यागपत्र दे दिया है जिससे विश्वविद्यालय प्रबंधन में खलबली मच गई है।
परीक्षा नियंत्रक के त्यागपत्र देने के पीछे फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि वह इस निर्णय के पीछे किसी को कोई उत्तर देना उचित नहीं समझते। वहीं कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक ने त्यागपत्र दे दिया है जिसे फिलहाल स्वीकार नहीं किया गया है। उनसे अपने पद पर लौटने का निवेदन किया गया है
















