Connect with us

उत्तराखण्ड

वन दरोगा भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

यूकेएसएसएससी ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने 316 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करवाया था। जिसका अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

वन दरोगा भर्ती का अंतिम परिणाम जारी
वन दरोगा भर्ती परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी कर दिया है। बता दें कि आयोग द्वारा 316 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। जिसमें 18 ओबीसी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र स्पष्ट नहीं हो पाए। इसके साथ ही छह अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन भी नहीं हो पाए।

11 जून को हुई थी लिखित परीक्षा
बता दें कि वन दरोगा भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 11 जून को लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया था। जिसके बाद शारीरिक मापजोख के लिए 615 अभियर्थियों का चयन किया गया था।

जिसमें से 256 का अभिलेख सत्यापन तीन से 11 अगस्त के बीच हुआ था। जबकि सात और आठ अगस्त को 359 की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके बाद अभिलेख सत्यापन किया गया।

छह अभ्यर्थियों का नहीं हो पाया सत्यापन
मिली जानकारी के मुताबिक 18 ओबीसी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों में सत्यापन में कमियां पाई गई हैं। जिस कारण उन्हें इस रिजल्ट में शामिल नहीं किया गया है। इसके साथ ही 292 चुने गए अभ्यर्थियों की चयन सूची वन विभाग को भेज दी गई है। डेंगू व अन्य कारणों से करीब छह अभ्यर्थियों का सत्यापन नहीं हो पाया है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने कई चौकी प्रभारियों समेत अन्य दरोगाओं का कार्य क्षेत्र में बदलाव किया

More in उत्तराखण्ड

Trending News