Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी नवनीत पांडेय द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम के कार्यों की समीक्षा की

चम्पावत
जिलाधिकारी नवनीत पांडेय द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम के कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की आदर्श चम्पावत बनाने की परिकल्पना को साकार करने में उत्तराखंड परिवहन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके लिए परिवहन विभाग को अपनी विभिन्न सेवाओ में सुधार लाने की आवश्यकता है। आज भी लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परिवहन की बसों को प्राथमिकता देते हैं। इसके लिए आवश्यक हैं कि परिवहन विभाग को बस अड्डो में साफ शौचालय की व्यवस्था, यात्रा के समय बसों में होने वाली खराबी व समय सारणी में सुधार में लाये जाए। जिससे परिवहन निगम के राजस्व में इजाफा होगा। समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तराखंड परिवहन विभाग पवन मेहरा ने अवगत कराया कि जनपद में उत्तराखंड परिवहन के कुल दो डिपो लोहाघाट व टनकपुर हैं। जिसमे लोहाघाट डिपो में कुल 32 बसें हैं व प्रतिदिन 16 बसें जनपद से अपने विभिन्न गंतव्य के लिए रवाना होती हैं। वही टनकपुर डिपो में 122 बसें हैं जिसमें 70 बसें जनपद से विभिन्न स्थानों हेतु अपने गंतव्य के लिए रवाना होती हैं। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए की बसों का संचालन समय पर किया जाए। लंबी यात्रा वाली बसों में अच्छी सेवाए देने के साथ साथ लम्बी दूरी की बसों को कुछ समयान्तराल के भेजी जाए जिससे यात्रियों को एक बस छूटने पर अन्य बस का लाभ मिल सके। श्री पांडेय ने कहा की आज के समय मे प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़क पहुंची है परिवहन विभाग को बसों को ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किए जाने हेतु पहले सड़कों का सर्वे कर वहां कम सीटर की बसों का संचालन उन रूटस पर किया जाए। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवाजाही में भी दिक्कत नही आएगी साथ ही उनकी जेबों मे भी भार कम पड़ेगा। इसके अलावा स्थानीय रूट्स में भी बसें संचालित करें जिससे आय दिन लोकल यात्रा करने वालों को सहूलियत के साथ साथ परिवहन की आय बढ़ेगी व पर्यावरण भी प्रदूषित कम होगा। उन्होंने कहा मुख्यालय द्वारा अनुबंधित ढाबों में हाइजीन युक्त खाना,साफ शौचालय व बस पार्किंग आदि की अच्छी व्यवस्था हो। सुखीढांग में राष्ट्रीय राजमार्ग के अतिथि गृह का प्रयोग परिवहन विभाग द्वारा किया जा सकता हैं। जिसमे चालक के लघु विश्राम करने के साथ साथ यात्रियों के लिए भी सुलभ सुविधाये दी जा सकती हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक को बस सेवा में और अधिक सुधार लाये जाए जिससे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम टनकपुर पवन मेहरा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक लोहाघाट नरेंद्र गौतम, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक टनकपुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में इस तारीख से बदलेगा मौसम का मिजाज, विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

More in उत्तराखण्ड

Trending News