Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी में सड़क हादसा… अनियंत्रित होकर गाड़ी खाई में गिरी, युवक की जान गई

रविवार की सुबह उत्तरकाशी के बड़कोट इलाके से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई। नौगांव ब्लॉक में स्यालव कुर्सिल सड़क पर एक मैक्स बुलेरो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर करीब अस्सी मीटर नीचे खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसा रात तीन से चार बजे के बीच हुआ। जब गाड़ी स्यालव गांव से बड़कोट की तरफ लौट रही थी। रास्ते में नगाणगांव के पास यह हादसा हो गया।

गाड़ी में एक ही शख्स सवार था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष के रूप में हुई है जिसकी उम्र करीब सत्ताइस साल बताई जा रही है और वह स्यालव गांव का रहने वाला था। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू किया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी दीपक कठैत ने जानकारी दी कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जरूरी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गाड़ी किस वजह से खाई में गिरी इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से गांव में शोक का माहौल है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में अतिक्रमण कार्रवाई पर गरमाई सियासत विधायक सुमित हृदयेश बोले प्रशासन का रवैया तानाशाही, गरीबों के सिर से छीनी जा रही छत

More in उत्तराखण्ड

Trending News