Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर सड़क हादसा, एक की मौत, एक घायल

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर के पास गुरुवार, 27 मार्च की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर कंचनपुर छोई के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार से जा रही एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई।

घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाला और उन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज जारी है। मृतक की पहचान भरत सिंह के रूप में हुई है, जो ठेकेदारी का काम करते थे। उनके साथ यात्रा कर रहा एक श्रमिक, पप्पू सैनी, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है।

भरत सिंह के बड़े भाई नरेंद्र सिंह ने बताया कि भरत सुबह सात बजे घर से निकले थे, लेकिन हादसा कैसे हुआ, इसकी पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ लगता है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ में स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़, 7 सीटर वैन में ठूंसे गए 17 मासूम

More in उत्तराखण्ड

Trending News